Breaking News. राजनीति के गलियारे में हलचल मचा देने वाली खबर सामने आ रही है. एक महिला खिलाड़ी ने गुरुवार को एक मंत्री पर गंभीर आरोप लगाए. हरियाणा की एक एथलीट महिला खिलाड़ी ने हरियाणा के खेल राज्य मंत्री संदीप सिंह पर छेड़छाड़ करने के गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने खेल मंत्री पर टी-शर्ट फाड़ने और गलत तरीके से छूने की कोशिश करने का भी इल्जाम लगाया है.
उनका कहना है कि विरोध करने पर मंत्री ने उसका तबादला करने की धमकी दी और अब उसका ट्रांसफर झज्जर में कर दिया गया है, जहां 100 मीटर का भी खेल मैदान नहीं है. महिला खिलाड़ी ने कहा कि उसे मानसिक रूप से परेशान किया जा रहा है. उन्होंने घटना पर बात करते हुए कहा, ‘खेल मंत्री ने स्नेपचैट पर बात करने को कहा. फिर मुझे सेक्टर सात लेक साइड मिलने को कहा. मैं नहीं गई, वो मुझे इंस्टा पर ब्लॉक अनब्लॉक करते रहे. फिर मुझे एक डॉक्यूमेंट के बहाने घर बुलाया. मैं वहां गई. वे कैमरा वाले ऑफिस में बैठना नहीं चाहते थे, अलग से कैबिन में लेकर गए. वहां मेरे पैर पर हाथ रखा. तुम मुझे खुश रखो, मैं तुम्हें खुश रखूंगा.’
एथलीट कोच ने बताया, ‘खेल मिनिस्टर ने मेरे साथ बदतमीजी की. मेरा ट्रांसफर झज्जर कर दिया गया है. जहां 100 मीटर का भी ग्राउंड नहीं है. कई खिलाड़ियों का जिक्र किया, जिन्हें मैंने ऊपर लेवल तक पहुंचाया है. मैं किसी तरह खुद को बचा कर वहां से भागी. वहां का स्टाफ मेरी हालत देख कर हंसता रहा. उसके बाद डीजीपी के पीएस को कॉल किया, फिर मुख्यमंत्री के पीएस को भी कॉल किया, लेकिन कोई मदद नहीं मिली.’
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक