Breaking News. प्रदेश की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है. मुख्यमंत्री को बम से उड़ाकर जान से मारने की धमकी दी गई है. बता दें कि ये धमकी 2 अगस्त को शाम सात बजे मोबाइल से दी गई थी. इस मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई कर रही है. इसके बाद शासन-प्रशासन में हड़कंप मच गया है. पुलिस आरोपी की जांच में जुट गई है.
बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक बार फिर बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. हालांकि यह पहली बार नहीं है जब सीएम योगी को इस तरह की धमकी दी गई है. इससे पहले भी सीएम योगी को धमकी मिल चुकी है. यूपी 112 के ऑपरेशन कमांडर सुभाष कुमार का कहना है कि सुशांत गोल्फ सिटी में सीएम योगी को धमकी देने के मामले एफआईआर कराई है. साथ ही उन्होंने बताया कि धमकी देने वाले ने अपना नाम शाहिद बताया है. उसने कहा कि योगी आदित्यनाथ पर तीन दिन में हमला कर दिया जाएगा. पुलिस एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई कर रही है.
इसे भी पढ़ें – UP News : श्रीकांत त्यागी की तलाश तेज, CM योगी ने मांगी पूरी रिपोर्ट
पुलिस मोबाइल नंबर के आधार पर आरोपी की तलाश कर रही है. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए उच्चाधिकारियों के निर्देश पर पुलिस की कई टीमें लगाई गई हैं. प्रभारी निरीक्षक सुशांत गोल्फ सिटी शैलेंद्र गिरी के मुताबिक दो अगस्त की शाम आपरेशन कमांडर के मुताबिक वह आफिस में थे. आपरेशन कमांडर द्वारा वाट्सएप पर दी गई धमकी के मैसेज का स्क्रीन शाट भी मुहैया करा दिया गया है. सर्विलांस और साइबर सेल समेत पुलिस की कई टीमें नंबर के बारे में जानकारी जुटा रही हैं. उसकी लोकेशन आदि ट्रेस करने का प्रयास किया जा रहा है. जल्द ही धमकी देने वाले व्यक्ति की गिरफ्तारी की जाएगी.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक