Civil Aviation Minister On Fake Call Bomb In Flight: फ्लाइट में बम की फर्जी कॉल करने वालों की अब खैर नहीं। मोदी सरकार (modi government) जल्द कानून लाने जा रही है, जिसमें फ्लाइट में बम की फर्जी सूचना देने वालों को जेल जाना पड़ेगा। नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू किंजरापु (Ram Mohan Naidu ) ने हाल ही में कई डोमेस्टिक और इंटरनेशनल फ्लाइट में बम की झूठी कॉल (Ram Mohan Naidu on Hoax Calls) को लेकर प्रतिक्रिया दी। मंत्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि जल्द ही हम इस तरह की फर्जी कॉल करने वालों को चिह्नित कर उन्हें नो फ्लाइंग लिस्ट में शामिल कर देंगे। इसके अलावा कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।

रशियन लड़की को चाहिए इंडियन दूल्हा, बला की खूबसूरत मोहतरमा की इन शर्तों को पूरा कर बना सकते हैं अपनी दुल्हनिया- Russian Girl Wants Indian Groom

राम मोहन नायडू ने इसे एक संवेदनशील स्थिति बताते हुए कहा कि इस तरह की झूठी कॉल करने वालों को एयरलाइंस कंपनी की नो-फ्लाई सूची में डाल दिया जाएगा। हमने इस मुद्दे पर कई बैठकें की हैं और अंत में इस पर काम करने का फैसला किया है। उन्होंने ये भी कहा कि फ्लाइट में बम की झूठी धमकी, विमानन उद्योग के लिए नई वित्तीय परेशानी भी पैदा कर रहे हैं।

बड़ी खबरः मदरसों को मिलती रहेगी सरकारी फंडिंग, सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगाने से किया इंकार, योगी सरकार को भी इस फैसले पर दिया झटका

उन्होंने आगे कहा कि हम इस निष्कर्ष पर पहुंचे हैं कि हम ऐसे मामलों को रोकने के लिए दो चीजों पर काम कर सकते हैं। पहला है विमान सुरक्षा नियमों में संशोधन। इन नियमों में बदलाव करके हम यह प्रावधान करेंगे कि एक बार अगर कोई ऐसा करते हुए पकड़ा जाता है, तो हम उसे नो-फ्लाइंग लिस्ट में डालेंगे।

दिल्ली ब्लास्ट में नया खुलासाः पॉलीथिन में विस्फोटक रखकर 1 फीट गहरे गड्ढे में छिपाया था, CCTV फुटेज में दिखे संदिग्ध- Delhi Blast

केंद्र ने DGCA प्रमुख विक्रम देव दत्त को हटाया

बता दें कि देश में यात्री विमानों को लगातार बम से उड़ाने (Bomb threats In Flights) की मिल रही धमकी के बाद केंद्र सरकार ने एक दिन पहले बड़ी कार्रवाई की थी। केंद्र ने DGCA प्रमुख विक्रम देव दत्त (vikram dev dutt) को हटा दिया था। देवदत्त को कोयला सचिव नियुक्त किया गया है। ये कार्रवाई शनिवार को एक साथ 30 विमानों को बम से उड़ाने की धमकी (bomb Threat In 30 planes) मिलने के बाद की गई थी। इस संबंध में सिविल एविएशन मिनिस्ट्री (civil aviation ministry) और ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी से डिटेल रिपोर्ट मांगी है।

16-16 बच्चे पैदा करें नए कपल: CM चंद्रबाबू नायडू के बाद अब सीएम एमके स्टालिन ने जनसंख्या बढ़ाने पर दिया जोर, आंध्र प्रदेश में दो से ज्यादा बच्चे वाले ही लड़ सकेंगे निकाय चुनाव- New Population Policy

एक हफ्ते में कंपनियों को 200 करोड़ का नुकसान  
बम की धमकी मिलने पर विमान को तय स्थान के बजाय नजदीकी हवाई अड्डे पर उतारा जाता है। इससे न केवल ईंधन का खर्च बढ़ता है, बल्कि यात्रियों को होटल में ठहराने और फिर से विमान की जांच का भी इंतजाम करना पड़ता है। रिपोर्ट के अनुसार, हर इमरजेंसी लैंडिंग में लगभग 3 करोड़ रुपये का खर्च होता है। इस हफ्ते 70 से अधिक घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को धमकी मिली, जिससे कुल 200 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ।

Delhi Bomb Blast: दिल्ली बम ब्लास्ट में पुलिस ने Telegram को चिट्ठी लिखकर ‘Justice League India’ चैनल की मांगी डिटेल, धमाके का वीडियो किया था जारी

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H