रायपुर- छत्तीसगढ़ में शराब दुकान अब दो घंटे ज्यादा समय तक खुली रहेगी. राज्य शासन ने समय में फेरबदल करते हुए अब सुबह 8 बजे से रात 9 बजे तक शराब दुकानों के संचालन की अनुमति दे दी है. इससे पहले तक शाम 7 बजे तक ही दुकानों को खोले रखने का आदेश था.
नोवेल कोरोना वायरस संक्रमण नियंत्रण के लिए आबकारी विभाग ने लाॅकडाउन में छूट दिए जाने के दौरान शराब दुकानों के खोलने और बंद करने के समय में संशोधन किया था. दुकानों को सुबह 8 बजे से शाम 7 बजे तक ही खोले जाने की अनुमति दी गई थी, लेकिन विभाग ने अपने ताजा आदेश में बंद करने के समय में दो घंटे की बढ़ोतरी करते हुए रात 9 बजे कर दिया है.
बता दें कि अनलाॅक-1 में व्यापारिक गतिविधियों में कई तरह की छूट दी गई है. दुकानों को रात 9 बजे तक खोले रखने की अनुमति दी गई है. राज्य में शराब दुकानों के समय में दो घंटे की बढ़ोतरी किए जाने के फैसले को इससे ही जोड़कर देखा जा रहा है.
आबकारी विभाग के विशेष सचिव ए पी त्रिपाठी ने कलेक्टरों को भेजे गए पत्र में निर्देशित किया है कि आदेश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाए.