भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. कोरोना प्रभावितों के साथ-साथ कोरोना से मरने वालों का भी आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है. इसके ताजा शिकार उच्च शिक्षा विभाग के विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी (OSD) हुए हैं, जिन्हें कोरोना संक्रमण के बाद शहर के विवा अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

जानकारी के मुताबिक, ओएसडी की स्थिति खराब होने से पहले उन्हें कुछ दिन के लिए वेंटिलेटर पर रखा गया था. उन्होंने आज सुबह अंतिम सांस ली. इसके साथ ही राजधानी भोपाल में कोरोना से मरने वालों की संख्या 62 पहुंच गई.

बताया गया कि मृतक सतपुड़ा भवन के पांचवें माले में उच्च शिक्षा विभाग के कार्यालय में काम किया करता था. अंतिम बार वे कार्यालय 12 मई को गए थे, जिसके बाद उनकी हालत बिगड़ने लगी. शुरुआत दौर में लू लगने की बात सामने आई, लेकिन जैसे ही उनकी जांच रिपोर्ट आई उनके कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई.

बताते चलें कि राजधानी भोपाल में आज दिनभर में 39 कोरोना पॉजिटिव के नए मामले आए हैं. राज्य में कोरोना प्रभावितों की संख्या में दिनोंदिन इजाफा हो रहा है. बीते 24 घंटों में 234 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही कोरोना प्रभावितों की संख्या प्रदेश में 8996 तक जा पहुंची है. इनमें से 384 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं 5878 लोग उपचारित होकर घर वापस लौट गए हैं.