शब्बीर अहमद, भोपाल। महंगाई की मार से जूझ रही जनता को अब पेट्रोल-डीजल के दाम रुलाने लगे हैं। प्रदेश में पेट्रोल के दाम ने 112 रुपये के आंकड़े को पार कर दिया है। वहीं डीजल ने भी शतक लगा दिया है। प्रदेश में सबसे महंगा पेट्रोल और डीजल अनूपपुर में बिक रहा है। यहां पेट्रोल 112.14 और डीजल 101.35 रुपये प्रति लीटर की दर पर बिक रहा है। अनूपपुर के अलावा प्रदेश के कई जिलों में पेट्रोल डीजल रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए हैं।
इसे भी पढ़ें ः शर्मनाक : पढ़ाने की आड़ में शिक्षक कर रहा था छात्रा के साथ दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार
राजधानी भोपाल में पेट्रोल 109.24 पैसे में बिक रहा है तो वहीं डीजल 98.67 रुपये पर पहुंच चुका है। वहीं जबलपुर में आज पेट्रोल 109.25 और डीजल 98.70 में मिल रहा है।
पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों पर कांग्रेस ने सीएम शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधा है। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट कर तंज कसते हुए कहा कि पेट्रोल के दाम की अगर यही रफ्तार रही तो जल्दी ही 200 रुपये का आंकड़ा पार कर लेगा।
कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा, “मध्यप्रदेश में पेट्रोल 111 रूपये लीटर हुआ, यही रफ़्तार रही तो 121, 151 और 201 रूपये लीटर भी जल्द ही होगा। वाह ! शिवराज जी वाह।”
मध्यप्रदेश में पेट्रोल 111 रूपये लीटर हुआ,
—यही रफ़्तार रही तो 121, 151 और 201 रूपये लीटर भी जल्द ही होगा।वाह ! शिवराज जी वाह।
— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) July 10, 2021
इन शहरों में सबसे ज्यादा दाम
- बालाघाट में पेट्रोल 111.57, डीजल ₹100. 82 पैसा,
- बुरहानपुर में पेट्रोल 111.10, डीजल 100.40
- छिंदवाड़ा में पेट्रोल 111.32 और डीजल 100.58
- डिंडोरी में पेट्रोल 110.19, डीजल 99.56
- छतरपुर में पेट्रोल 110.98, डीजल 100.26
- हरदा में पेट्रोल 110.93, डीजल 100.25
- खंडवा में 110 पेट्रोल 110.81, डीजल 100.13
- खरगोन में पेट्रोल 110.77, डीजल 100.10
- रीवा में पेट्रोल 111.59, डीजल 100.85
- सतना में पेट्रोल 111.36, डीजल 100.64
- शहडोल में पेट्रोल 111.39, डीजल 100.67
- श्योपुर में पेट्रोल 111.60, डीजल 100.84
- शिवपुरी 11.47, डीजल 100.71
- सीधी पेट्रोल 110.87, डीजल 100.21
- उमरिया पेट्रोल 10.83, डीजल 100.15 प्रति लीटर की दर पर बिक रहा है
देखिये वीडियो:
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक