हेमंत शर्मा, इंदौर। स्वच्छता में नंबर वन शहर इंदौर में एशिया के सबसे बड़े सीएनजी प्लांट का 19 फरवरी को दोपहर 12 बजे लोकार्पण होगा। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल माध्यम से सीएनजी प्लांट का लोकार्पण करेंगे। मध्यप्रदेश के राज्यपाल मांगू भाई पटेल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री आवास एवं शहरी हरदीप सिंह पुरी, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा, मंत्री तुलसी सिलावट, मंत्री उषा ठाकुर, भारत के राज्य मंत्री कौशल किशोर, मध्यप्रदेश के राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया, इंदौर सांसद शंकर लालवानी कार्यक्रम मेें मौजूद रहेंगे।

Read More : बड़ी खबरः कांग्रेस के इस वरिष्ठ नेता को हाई कोर्ट से लगा झटका, सुनवाई में अनुपस्थित रहने पर कोर्ट ने खारिज की याचिका

इस नए प्लांट में गीले कचरे से 550 मीट्रिक टन प्रतिदिन बायो (सीएनजी) गैस का उत्पादन होगा। इंदौर में बायोगैस प्लांट लगाने वाली कंपनी आईईआईएसएल नई दिल्ली द्वारा ढाई करोड़ पर प्रतिवर्ष इंदौर नगर निगम को दिया जाएगा।

Read More : बदहाल जिला अस्पतालः प्रसूता के ऑपरेशन के लिए बुलाना पड़ा निजी डॉक्टर, चिकित्सकों के बीच आपसी विवाद से अस्पताल की हालत हुई बदतर

बायोगैस सीएनजी प्लांट में प्रतिदिन बनने वाली सीएनजी गैस का 50 फीसदी तक की सप्लाई बाजार रेट से रुपए 5 कम में कंपनी इंदौर नगर निगम को करेगी, जिससे इंदौर नगर निगम पब्लिक ट्रांसपोर्ट चलाने में इस्तेमाल करेगा।

जिनके विभाग का कार्यक्रम उन्हीं को नहीं बुलाया। नगरीय प्रशासन मंत्री को एशिया के सबसे बड़े बायो सीएनजी प्लांट के उद्घाटन में नहीं किया आमंत्रित। नगर निगम ने आमंत्रण पत्र पर नहीं छपवाया नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह का नाम। कांग्रेस ने उठाए सवाल, प्रदेश सचिव राकेश सिंह यादव ने कहा भाजपा में चल रही अंदरूनी खींचतान,सिंधिया भाजपा ने मंत्री भूपेन्द्र सिंह, सुमित्रा महाजन, कैलाश विजयवर्गीय को किया दरकिनार।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus