रायपुर- भारत शासन, गृह मंत्रालय, नई दिल्ली से प्राप्त जानकारी के अनुसार गणतंत्र दिवस, 2019 के अवसर पर राष्ट्रपति द्वारा छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग के 25 अधिकारियों को पुलिस वीरता पदक, विशिष्ट सेवा पदक एवं सराहनीय सेवा पदक से विभूषित किये जाने की घोषणा की गई है। इनकी सूची इस प्रकार है-
पुलिस वीरता पदक:-
01. श्री आई.के.एलेसेला, भा.पु.से. पु0अ0ईओडब्ल्यू0 रायपुर
02. श्री मोहित गर्ग,भा.पु.से. पु0अ0 बीजापुर
03. श्री अनिल कुमार सोनी, अति.पुलिस अधीक्षक, नारायणपुर
04. श्री आकाश राव गिरपूंजे, एसडीओपी0 मानपुर, राजनंादगांव
05. श्री अब्दुल समीर खान, निरीक्षक, जिला राजनंादगंाव
06. श्री नीलेश पाण्डेय, निरीक्षक, जिला राजनांदगांव
07. श्री सोनल ग्वाला, निरीक्षक जिला रायपुर
08. श्री देवेन्द्र दर्रो, निरीक्षक जिला कोण्डागांव
09. स्व.श्री मूलचंद कंवर, उपनिरीक्षक जिला नारायणपुर
10. स्व.श्री पुष्पराज नागवंशी, उपनिरीक्षक, जिला कोण्डागांव
11. श्री प्रकाश राठौर, उपनिरीक्षक जिला बलरामपुर
12. श्री हनीफ खान, सहायक उपनिरीक्षक जिला बीजापुर
13. श्री संग्राम सिंह धु्रर्वे, सहायक उपनिरीक्षक जिला दंतेवाड़ा
14. स्व.श्री आदित्य शरण प्रताप सिंह, आरक्षक जिला दंतेवाड़ा
विशिष्ट सेवाओं के लिए पुलिस पदक:-
01. श्री एस.एस.सोरी, भापुसे, पुलिस उप महानिरीक्षक, विशेष शाखा, पु0मु0, रायपुर
सराहनीय सेवाओं के लिए पुलिस पदक:-
01. श्रीमती मिलना कुर्रे, भापुसे, पुलिस अधीक्षक, रेल, रायपुर ।
02. श्री मनोज खिलारी, रापुसे, अति0 पुलिस अधीक्षक, एसीबी, रायपुर ।
03. श्री नजमुस साकिब, रापुसे, उप पुलिस अधीक्षक, विशेष शाखा, पु0मु0, रायपुर ।
04. श्री मोहन सिंह, कंपनी कमांडर, सीटीजेडब्ल्यू0कॉलेज कांकेर ।
05. श्री इस्तेफन कुजूर, प्लाटून कमांडर, 15वीं वाहिनी, छसबल, बीजापुर ।
06. श्री बलराम बघेल, सहायक उप निरीक्षक, थाना बेदरे, बीजापुर ।
07. श्री ओंकार दास साहू, एपीसी0, 7वीं वाहिनी, छसबल, भिलाई ।
08. श्री ताज खान, प्रधान आरक्षक-624, थाना बकरकट्टा, जिला राजनांदगांव ।
09. जुलेखा बेगम, प्रधान आरक्षक, विशेष शाखा, रायपुर ।
10. श्री संजय सिंह बघेल, प्रधान आरक्षक, विशेष आसूचना शाखा, जिला राजनांदगांव
छत्तीसगढ़ राज्य के पुलिस महानिदेशक श्री डी.एम.अवस्थी ने पदक से विभूषित सभी पुलिस अधिकारियों एवं उनके परिजनों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।