हेमंत शर्मा, इंदौर (महू)। इंदौर जिले के महू उप जेल से बड़ी खबर सामने आई है। एक कैदी जेल की 14 फीट की ऊंची दीवार फांदकर फरार हो गया। कैदी के फरार होने के बाद जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया। घटना के बाद उपजेल की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एकबार फिर से सवाल खड़े हो रहे है। मामले में जेल की संतरी को निलंबित कर दिया है।

जानकारी के अनुसार कैदी बलात्कार के मामले में एक वर्ष से जेल में बंद था। पुलिस चारों तरफ बल भेजकर फरार कैदी की तलाश में जुट गई है। कैदी को फरार होने में मदद करने वाला साथी जेल के सीसीटीवी में कैद हुआ है। जेल प्रशासन ने संतरी को निलंबित कर दिया है। घटना के बाद उच्च अधिकारी जेल का मुआयना करेंगे। समाचार के लिखे जाने तक फरार कैदी के बारे में कोई सुराग नहीं लग पाया था।

बड़ी खबरः MP के सीआरपीएफ जवान की ओडिशा में मौत, ड्यूटी के दौरान आया हार्ट अटैक,

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H