नई दिल्ली। आखिरकार वह घड़ी आ ही गई, जिसका भारतीयों को इंतजार था. फ्रांस से खरीदे गए 36 राफेल विमानों में से पहले पांच विमान फ्रांस से उड़ान भरने के बाद चंद मिनट पहले भारतीय वायु सीमा में प्रवेश कर गए. ये लड़ाकू विमान सीधे एयरफोर्स के अंबाला बेस पर उतरेंगे.
इधर अंबाला जिला प्रशासन ने राफेल विमानों के आगमन को देखते हुए एयरबेस के इर्द-गिर्द धारा 144 लगा दिया है, जिससे कोई भी विमान की तस्वीर न खीच सके या वीडियो नहीं बना सके. अंबाला एयरबेस में इन राफेल विमानों को औपचारिक तौर पर भारतीय वायु सेना में शामिल किया जाएगा.
फ्रांस से उड़ान भरने के बाद यूएई के एयरबेस में विमान के साथ पायलटों को विश्राम दिया गया था. वहां से आज सुबह भारत के लिए उड़ान भरी. भारतीय वायु सीमा में प्रवेश करने के साथ ही इन पांचों विमानों को सुखोई विमानों का साथ मिला, जो इन विमानों के साथ उड़ान भरते हुए अंबाला एयरबेस तक ले जाएंगे.