नई दिल्ली। पंजाब और हरियाणा में किसानों के विरोध-प्रदर्शन के बीच राज्यसभा ने रविवार को कृषि सुधार से जुड़े दो महत्वपूर्ण बिल ध्वनिमत से पारित कर दिए. कृषक संवर्धन और सुविधा विधेयक 2020 और कृषक सशक्तिकरण और संरक्षण विधेयक 2020 के पारित होने के साथ ही राज्यसभा की कार्यवाही सोमवार तक के लिए स्थगित कर दी गई.
पंजाब से जुड़ी एनडीए के घटक अकाली दल की सांसद हरसिमरन कौर के इस्तीफा देने और पंजाब व हरियाणा में किसानों के आंदोलन के बीच राज्यसभा में सरकार की ओर से कृषि सुधार से जुड़े दो महत्वपूर्ण बिल – कृषक संवर्धन और सुविधा विधेयक 2020 और कृषक सशक्तिकरण और संरक्षण विधेयक 2020 पेश किए गए, जिसे सदस्यों ने ध्वनिमत से पारित कर दिया.
विधेयक के पास होने के बाद भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि मोदी सरकार ने किसानों को आजादी दिलाने का काम किया है. आजादी के बाद से बीते 70 सालों से किसानों के साथ अन्याय हो रहा था. वहीं रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने पारित दो विधेयकों से आत्मनिर्भर कृषि की मजबूत नींव रख दी गई है. उन्होंने इसे किसानों की आय दोगुना करने की दिशा में बड़ा कदम निरुपित करते हुए कहा कि इससे कृषि क्षेत्र में विकास का नया इतिहास लिखा जाएगा.