रायपुर. विधानसभा चुनाव के ठीक पहले प्रदेश की रमन सरकार ने कैबिनेट की बैठक में बड़ा फैसला लिया है. सरकार ने किसानों को पिछले दो साल की तर्ज पर इस साल भी 300 रुपए प्रति क्विंटल की दर से धान का बोनस देने का फैसला किया है.कैबिनेट की बैठक में सरकार ने इस साल करीब 75 लाख मीट्रिक टन धान खरीदी का लक्ष्य निर्धारित किया है.

कैबिनेट की बैठक के बाद मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने बताया कि धान के बोनस के लिये 2400 करोड़ रुपए के बजट का प्रावधान किया जाना है.उन्होनें बताया कि कैबिनेट में इस बात पर भी चर्चा की गई है कि इस बजट को विधानसभा का विशेष सत्र बुलाकर अनुपूरक बजट में पास किया जाएगा.

बुलाया जाएगा विशेष विधानसबा सत्र

किसानों को धान का बोनस देने के लिये अनुपूरक बजट लाया जायेगा. इसके लिए 11-12 सितंबर को विधानसभा का दो दिवसीय विशेष सत्र आहूत किया जायेगा, इसके लिए राज्यपाल से अनुमति मांगी गई है. राज्य सरकार के इस फैसले से लगभग 13 लाख किसानों को फायदा मिलेगा.यह पहली बार होगा जब किसानों को धान बेचते ही समर्थन मूल्य के साथ बोनस का पैसा जुड़ कर मिलेगा. यानि जैसे ही किसान धान बेचेगा,उसके बाद उसके खाते में धान की किस्म के अनुसार 2050 रुपये या 2070 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से पैसा जमा हो जायेगा. कैबिनेट की बैठक में यह भी फैसला लिया गया है कि 19 हजार 832 अपराध वापस लिए जाएंगे. वन क्षेत्रों में रहने वाले वनवासियों के लिए ये बड़ा फैसला माना जा रहा है. इसमें  20 हजार रुपए तक के जुर्माने के मामले  शामिल होंगे.

ये है धान का समथर्न मूल्य

  • कॉमन धान के लिए 1750 रुपए
  • एग्रेड के लिए 1770 रुपए
  • 15 क्विंटल प्रति एकड़ धान ही बेच जाएंगे किसान
  • सीधे किसानों के खाते में जाएंगे पैसे
  • बोनस के बाद किसानों को प्रति क्विंटल क्रमश 2050 और 2070 रुपये मिलेंगे