मुंबई। रिलायंस जियो ने दुनिया का सबसे तेज 5G रोलआउट प्लान तैयार किया है. दिवाली 2022 तक दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता जैसे मेट्रो शहरों के साथ कई प्रमुख शहरों में जियो 5G लॉन्च करेगा. दिसंबर 2023 तक रिलायंस भारत के हर शहर, तालुका और तहसील में इसे वितरित करेंगे. यह बात रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के सीएमडी मुकेश अंबानी ने कंपनी की वार्षिक आमसभा में कही.

मुकेश अंबानी ने कहा कि जियो 5G सेवाएं सभी को हर जगह और हर चीज को उच्चतम गुणवत्ता के साथ जोड़ेगी. हम चीन और अमेरिका से भी आगे भारत को डेटा संचालित अर्थव्यवस्था बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं. उन्होंने कहा कि भारत 2047 तक विकसित देश बनेगा. प्रधानमंत्री ने अगले 25 साल के लिए विजन रखा है. देश के विकास में रिलायंस इण्डस्ट्रीज योगदान के लिए तैयार है.

उन्होंने कहा कि कोरोना संकट का भारत ने सफलतापूर्वक सामना किया. रिलायंस देश का सबसे बड़ा टैक्सपेयर है. रिलायंस ने 2.32 लाख नौकरियां दी. उन्होंने दुनिया के कुछ हिस्सों में गंभीर आर्थिक तनाव का जिक्र करते हुए ऐसी स्थिति के बावजूद भारत के मजबूती के साथ खड़े होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को बधाई दी.

पढ़िए ताजातरीन खबरें…