शैलेन्द्र कुमार श्रीवास, अकलतरा। अकलतरा स्थित दिगंबर जैन मंदिर में अज्ञात चोर ने धावा बोलकर अष्ट धातु की मूर्तियां, चांदी के छत्र और दान पेटी में जमा रकम पर हाथ साफ कर दिया है। घटना की जानकारी लगते ही मौके पर एसपी पारुल माथुर, फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट, डॉग स्क्वॉयड की टीम और पुलिस बल पहुंचा।
मामले में एसपी पारुल माथुर ने बताया कि बीती रात 2 से 3 बजे के बीच एक चोर मंदिर में दाखिल हुआ और उसने मंदिर में रखी अष्ट धाुत की तीन मूर्तियां जिसमें मूर्ति 10 इंच, 6-6 इंच की दो मूर्तियां, चांदी के 17 छत्र जिसमें 1-1 किलो के 5 छत्र जिनका वजह लगभग 5 किलो है और दानपेटी से लगभग एक लाख रुपये चोरी किया।
उन्होंने बताया कि दान पेटी लंबे समय से खुली नहीं थी इसलिए उसमें कितनी रकम थी ये मंदिर ट्रस्ट के लोग साफ-साफ बता नहीं पाए। मंदिर में लगे सीसीटीवी के फुटेज प्राप्त हुए हैं, जिसमें चोर मंदिर में दाखिल होते हुए नजर आ रहा है और चोरी के बाद एक बोरे में सामान लेकर जाता दिखाई दे रहा है। डॉग स्क्वॉयड की मदद ली गई है, जिसमें कुछ क्लू मिले हैं उस पर काम किया जा रहा है। इसके साथ ही मंदिर में चोरी करने वाले बदमाशों के पुराने रिकॉर्ड खंगाले जा रहे हैं। जल्दी ही हम आरोपी को गिरफ्तार कर लेंगे।
घटना से जैन समाज में खासी नाराजगी है। जैन समाज के अध्यक्ष सुशील जैन ने कहा है कि चोरी की घटना से हमारी भावनाएं आहत हुई है। अगर कार्रवाई नहीं होती है तो हम बड़े स्तर पर आंदोलन करेंगे।