रायपुर। आरपीएफ पोस्ट आमला के CR NO. 01/ 2008 U/S 3(a)RP (up) act के मामले में आरोपी खज्जू ऊर्फ अनवर S/O शेरू खान उम्र 32 वर्ष पता दीनू के मकान के पीछे आमला जिला बैतूल मध्य प्रदेश उक्त मामले में न्यायालय में हाजिर न होकर फरार हो कर नागपुर में नाम बदलकर रहने लगा, जिसके खिलाफ SRM भोपाल द्वारा दिनांक 16/12/2019 को स्थाई वारंट जारी किया गया था.

उपनिरीक्षक शिवरामसिंह को मुखबिर से सूचना मिली की उक्त आरोपी नागपुर में हीर रांझा बीयर बार गंगा जमुना नागपुर में काम कर रहा है. उप निरीक्षक शिवराम सिंह ने HC जावेद मंसूरी के साथ उक्त स्थाई वारंट के आरोपी को दिनांक 27/02/2022 को रात्रि में करीब 00.30 बजे लकड़गंज पुलिस को मदद के लिए पत्र देकर स्टाफ लेकर उक्त बीयर बार से पकड़ कर आरपीएफ पोस्ट आमला लाकर कागजी कार्रवाई की गई.

उक्त आरोपी को दिनांक 28/02/2022 को सुबह 10.00 बजे मा.SRM भोपाल महोदय के समक्ष पेश किया जाएगा.

Read more : India Has the Second Highest Crypto Users Globally