रायपुर। स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से उनके निवास कार्यालय में मुलाकात कर शिक्षा विभाग की कथित डायरी को लेकर आ रही खबरों पर संज्ञान में लेते हुए पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की है.

दरअसल, लोक शिक्षण संचालनालय में उप संचालक आशुतोष चावरे के हस्ताक्षरयुक्त फर्जी शिकायती पत्र के माध्यम से शिक्षा विभाग में भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए गए थे. सोशल मीडिया में इस बात को जोर-शोर से प्रचारित किया जा रहा है कि शिक्षकों की पदस्थापना में भारी-भरकम लेन-देन हुआ है. यह बात सामने आने पर स्वयं उप संचालक चावरे ने इस तरह के किसी शिकायती पत्र का खंडन किया है, वहीं इस मामले में विपक्षी दल सरकार पर हमला बोल रहे हैं.