रायपुर दक्षिण से बृजमोहन अग्रवाल के खिलाफ चुनाव लड़ सकते है रुचिर गर्ग

रायपुर. एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया के सदस्य और वरिष्ठ पूर्व संपादक रुचिर गर्ग ने कांग्रेस का हाथ हाम लिया है. उन्हें कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने सदस्यता दिलाई.

विधानसभा चुनाव के ठीक पहले कांग्रेस का हाथ हामने के बाद अब उनके चुनाव लड़ने को लेकर कयास लगने शुरु हो गए है. कांग्रेस के जानकार बताते है कि उन्हें पार्टी रायपुर दक्षिण से टिकट दे सकती है जहां पिछले 15 वर्षों से प्रदेश के कद्दावर माने जाने वाले नेता बृजमोहन अग्रवाल विधायक है. हालांकि ये तो टिकटों की घोषणा होने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा कि वे किस सीट से चुनाव लड़ रहे है. दिल्ली में सदस्यता दिलाए जाने के बाद प्रदेश कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल वहां मौजूद थे.  बता दें कि प्रदेश ही नहीं पूरे देश में  बतौर पत्रकार और संपादक रहते हुए श्री गर्ग की पहचान एक निष्पक्ष, बेबाक, निर्भीक पत्रकार के रूप में है. पिछले 33 सालों से सक्रिय पत्रकारिता में रहे हैं. हाल ही में उन्होंने दैनिक नवभारत से इस्तीफा दिया था, जहां वे छत्तीसगढ़ के साथ-साथ ओडिशा का भी संपादकीय दायित्व संभाल रहे थे.

बता दें कि लल्लूराम.कॉम ने शुक्रवार को सबसे पहले ये खबर प्रकाशित की थी कि वरिष्ठ पत्रकार रुचिर गर्ग कांग्रेस प्रवेश कर सकते है, जिसके सियासी गलियारे में इस खबर को लेकर अपनी अपनी प्रतिक्रियाएं दी थी.