दिल्ली। महाराष्ट्र में सत्ता पर काबिज शिवसेना को तगड़ा झटका है। पार्टी के लोकसभा सांसद संजय जाधव ने शिवसेना इस्तीफा दे दिया है। सांसद ने अपना इस्तीफा मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को सौंप दिया है।
परभणी से शिवसेना सांसद संजय जाधव ने उद्धव ठाकरे को पत्र लिखकर कहा है कि वे उनका इस्तीफा स्वीकार करें। जाधव ने शिवसेना कार्यकर्ताओं की लगातार उपेक्षा और उत्पीड़न होने व उन्हें न्याय न मिलने पर अड़ी नाराजगी जताते हुए अपना इस्तीफा सौंप दिया है। शिवसेना सांसद ने सहयोगी दलों एनसीपी और कांग्रेस नेताओं पर करारे हमले भी किए।
सांसद संजय जाधव ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को पत्र लिखकर कहा है कि जिंतुर कृषि उत्पन्न बाजार समिति में गैर सरकारी प्रशासक मंडल की नियुक्ति करने के लिए पिछले दस महीनों से मैं आपके पास दौड़ रहा था लेकिन आपने मेरी बात तक नहीं सुनी। यहां कांग्रेस और एनसीपी नेताओं ने शिवसेना के कार्यकर्ताओं का लगातार उत्पीड़न कर रखा है लेकिन हमारी सुनने वाला कोई नहीं है। इससे तंग आकर मैं अपना इस्तीफा सौंप रहा हूं।