पुरषोत्तम पात्र, गरियाबंद. बारिश थमते ही जिले में हीरा तस्कर सक्रिय हो गए हैं. आज यहां 31 नग हीरे के साथ कोरबा का तस्कर पकड़ाया है. पुलिस ने घेराबंदी कर तस्कर को पकड़ा और सलाखों के पीछे भेज दिया है. मामला मैनपुर थाना क्षेत्र का है.

दरअसल, बारिश थमते ही पायलीखंड का हीरा बाहर आने लगता है. चूंकि बारिश के दरम्यान आवाजाही बंद हो जाता है और संवेदनशील इलाकों में पुलिस व मुखबिर की नजर बनी रहती है. इनसे बच कर बारिश थमते ही बाहरी तस्कर अंदरूनी इलाके से हीरे एकत्र करने पहुंच जाते हैं. Read More- बच्चों को इस तरह दें कुरकुरी क्रिस्पी ग्वार फली, कभी नहीं कहेंगे ना …

आज मैनपुर पुलिस ने कोरबा जिले के बालको इलाके में रहने वाले आरोपी ठाकुर राम को 31 नग हीरे के साथ गिरफ्तार किया है. मैनपुर थाना प्रभारी शिव शंकर ने बताया कि, आरोपी के विरुद्ध विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई कर जेल भेज दिया गया है.