संतोष गुप्ता. जशपुर. जटिल बीमारी एक्यूट प्रैंकिटाइटिस से पीड़ित आरक्षक सोहन कुर्रे के परिवार को बड़ी राहत मिली है. सोहन के इलाज के लिए PHQ ने 8 लाख रुपए राहत राशि जारी कर दिया है. आरक्षक सोहन कुर्रे के इलाज के लिए लगातार व्हाट्सएप ग्रुपों में राहत राशि देकर सहयोग करने मैसेज वायरल हो रहा था. एसपी प्रशांत सिंह ठाकुर ने चिकित्सा प्रतिपूर्ति राशि के लिए पुलिस हेड क्वार्टर को पत्र लिखा था. पत्राचार के 24 घंटे के भीतर ही PHQ ने सोहन के इलाज के लिए 8 लाख रुपए जारी किया है.

विदित हो कि जशपुर जिले के पत्थलगांव पुलिस थाने में पदस्थ आरक्षक सोहन कुर्रे का अचानक तबियत खराब हो जाने से उन्हें 30 जून को शासकीय अस्पताल पत्थलगांव में भर्ती किया गया था. वहीं डॉक्टरों ने सोहन कुर्रे की हालत अधिक खराब होने से बाहर रिफर करने की बात कही तथा तत्काल सोहन कुर्रे को रिफर कर रायगढ़ के मेट्रो अस्पताल में एडमिट कराया गया.

जहां डॉक्टरों ने सोहन कुर्रे की हालत में सुधार नहीं आने की बात कहते हुए बाहर ले जाने की बात कही फिर आरक्षक सोहन कुर्रे को 3 जुलाई को सुबह रायपुर के श्रीरामकृष्ण केयर अस्पताल में भर्ती किया गया जहां उनका इलाज अभी भी जारी है. आरक्षक के परिवार की आर्थिक स्थिति सही नहीं होने के कारण परिवार को इलाज में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. वहीं आरक्षक सोहन कुर्रे की पत्नी सोनू कुर्रे ने जशपुर पुलिसअधीक्षक सहित पूरे विभाग तथा किसी प्रकार से भी सहयोग करने वाले आम जनों को सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया है.