DGCA Suspends Pilot License News: नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ने स्पाइसजेट की मुंबई-दुर्गापुर उड़ान में यात्रियों के घायल होने के मामले में कार्रवाई की है. DGCA ने स्पाइसजेट के पायलट-इन-कमांड का छह महीने के लिए उड़ान भरने का लाइसेंस निलंबित कर दिया है.

सह-पायलट ने कप्तान को बादलों से आगे निकलने और उनके माध्यम से उड़ने के लिए नहीं कहा था, लेकिन पायलट ने उनके अनुरोध को नजरअंदाज कर दिया, जिसके बाद डीजीसीए ने पायलट इन कमांड पर यह कार्रवाई की.

यह घटना 1 मई को हुई थी, जिसमें मुंबई से दुर्गापुर के लिए उड़ान भरने वाले बोइंग बी737 विमान एसजी-945 को उतरते समय गंभीर उथल-पुथल का सामना करना पड़ा था, जिससे विमान में बैठे कई यात्रियों को चोट भी आई थी.

डीजीसीए ने पायलट का लाइसेंस निलंबित किया
1 मई को स्पाइसजेट के बोइंग बी737 ने मुंबई से पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर के लिए उड़ान भरी थी. विमान जब उतरने ही वाला था कि तेज हवा के झोंकों में फंस गया.

इस दौरान विमान के झटके से केबिन में रखा सामान यात्रियों पर गिर गया, जिससे उसमें सवार कई यात्री घायल हो गए. घटना की जांच के लिए टीम गठित की गई थी. जिसके बाद डीजीसीए ने पायलट का लाइसेंस 6 महीने के लिए सस्पेंड कर दिया है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus