शिवम मिश्रा, रायपुर। यूक्रेन में फंसे छत्तीसगढ़ के छात्र-छात्राओं की घर वापसी हो गई है. प्रदेश के अलग-अलग जिलों के 6 छात्र-छात्राएं रायपुर एयरपोर्ट पहुंचे. इस दौरान छात्रों ने LALLURAM.COM से कहा कि यूक्रेन की स्थिति काफी खराब है. छात्र-छात्राओं ने कहा कि हमारी बात लगातार इंडियन एंबेसी से हो रही थी. केंद्र और राज्य सरकार के मदद से हम सही सलामत आ पाए हैं.

एयरपोर्ट पर बच्चों को देखते ही परिजनों के आंखों में आंसू आ गए. बच्चों ने राज्य सरकार का धन्यवाद किया. साथ ही अन्य फंसे लोगों की जल्द वापसी की गुहार लगाई.

छत्तीसगढ़ के चिरमिरी की रहने वाली नादिया अली यूक्रेन में मेडिकल के प्रथम वर्ष की छात्रा है. उन्होंने कहा कि इस वक्त यूक्रेन में स्तिथि खराब है. हमारे सीनियर्स भी फंसे हुए है. हालांकि इंडियन एंबेसी से लगातार बातचीत जरूर हो रही है, लेकिन पता नहीं कब क्या हो जाए, जल्द सभी को बुला लेना चाहिए.

रायपुर की रहने वाली आस्था सिंह कहती हैं कि हालात बहुत खराब हैं. हमें कोई अंदाजा नहीं था कि यूक्रेन में ऐसे हालात बन जाएंगे. रूस से संबंध ठीक नहीं हैं. इस बात की जानकारी जरूर थी, लेकिन अगली सुबह अचानक पता चला कि कीव और खारखीव में अटैक हो गया है, जिससे तनाव की स्तिथि उत्पन्न हो चुकी थी.

आस्था सिंह ने कहा कि हमने आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात कर उन्हें वहां की परिस्थितियों से वाकिफ कराए हैं. हमें पहले यूनिवर्सिटी ने बॉर्डर तक पहुंचाया, फिर वहां से इंडियन एंबेसी ने हंगरी से फ्लाइट पर बैठाकर रवाना किया है.