श्रीनगर। आतंकवादियों के पुलिस बस पर हमले में तीन जम्मू-कश्मीर सशस्त्र पुलिस के तीन जवानों की मौत और 14 के घायल होने की खबर है. घटना श्रीनगर के बाहर जीवान स्थित पुलिस कैंप के समीप घटित हुई है.
जानकारी के अनुसार, विभिन्न सुरक्षा बलों के कैंप के नजदीक अत्यधिक सुरक्षा वाले क्षेत्र में आतंकवादियों ने घटना को अंजाम दिया है. सभी घायल जवानों को हादसे की जगह से निकालकर अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. वहीं क्षेत्र की सुरक्षा बलों ने घेराबंदी कर आतंकवादियों की तलाश शुरू कर दी है.