अजयारविंद नामदेव, शहड़ोल। जिले के अमलाई थाने में 2 दिन पहले युवती द्वारा आग लगाकर आत्महत्या का मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा था कि पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आई है। अमलाई पुलिस की लापरवाही के चलते अवैध शराब के मामले में पकड़ा गया आरोपी पुलिस कस्टडी से भाग गया।

दरअसल देर शाम एसपी की स्पेशल टीम ने अवैध शराब के खिलाफ कार्यवाही करते हुए 3 लोगों को हिरासत में लेकर अमलाई पुलिस के हवाले कर दिया था, जिसके कुछ घण्टों बाद ही अमलाई पुलिस की कस्टडी से एक आरोपी फरार हो गया। जिले में चल रहे शराब के अवैध कारोबार पर नकेल कसने के लिए एसपी की स्पेशल टीम ने देर शाम जिले के बुढार व अमलाई थाना क्षेत्र में बड़ी कार्यवाही करते हुए भारी मात्रा में अंग्रेजी व देशी शराब जप्त की थी।

पुलिस ने विनोद पाठक, रोशन सिंह, सरोज कुमार के खिलाफ कार्यवाही करते हुए इन्हें हिरासत में लिया था। जिसके बाद एसपी की स्पेशल टीम ने उक्त आरोपियों को अमलाई पुलिस के हवाले कर दिया। इधर एसपी की टीम रवाना हुई कि उधर कुछ देर बाद पुलिस कस्टडी से शराब के मामले में पकड़ा गया एक आरोपी विनोद पाठक फरार हो गया। जिसकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है। हालांकि शराब के मामले में पकड़े गए आरोपियों को पुलिस द्वारा नोटिस जारी कर मुचलका में छोड़ दिया जाता, इसके बाबजूद आरोपी फरार हो गया।

एमपी बीजेपी कोर कमेटी की बैठकः अमरकंटक में हो सकती है चिंतन बैठक, मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक मनेगा सेवा पखवाड़ा, प्रभारी मंत्रियों के जिले में ध्यान नहीं देने का उठा मुद्दा

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus