प्रदीप ठाकुर, देवास। खंडवा लोकसभा के अंतर्गत आने वाले देवास में ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया है। ग्रामीणों द्वारा मतदान के बहिष्कार से प्रशासन में हड़कंप मच गया है। जिला पंचायत सीईओ प्रकाश सिंह चौहान और एडीएम महेन्द्र कवचे मौके पर पहुंच गए हैं और ग्रामीणों को मतदान के लिए समझाइश दे जा रहे हैं।
बताया जा रहा है कि बागली विधानसभा के ग्राम सिन्द्राणी के ग्रामीण लंबे समय से क्षेत्र में सड़क की मांग कर रहे थे। ग्रामीणों का कहना है कि सड़क नहीं होने की वजह से किसानों को मंडी जाने के लिए लंबा घूम कर जाना पड़ता है। इसकी वजह से उन्हें काफी तकलीफों का सामना करना पड़ता है। इसके अलावा ग्रामीणों की मांग है कि जिनका नाम पीएम आवास सूची में नहीं जोड़ा गया है, उनका नाम भी जोड़ा जाए। अपनी इन्हीं मांगों को लेकर ग्रामीणों ने आज मतदान का बहिष्कार कर दिया।