सुशील सलाम, कांकेर। कांकेर के राजमहल में चोरों ने धावा बोलकर देवी-देवताओं की बहुमूल्य मूर्तियों समेत कीमती सामानों पर अपना हाथ साफ कर दिया। घटना की जानकारी लगते ही हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही मौके पर आला अधिकारियों समेत पुलिस विभाग की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरु कर दी है।

कांकेर के राज परिवार में आज उस वक्त हड़कंप मच गया जब महल से लगे स्टोर रुम में चोरों ने खिड़की का ग्रिल काटकर अंदर रखे देवी देवताओं की प्राचीन मूर्तियां और बर्तन पर अपना हाथ साफ कर दिया। राज परिवार द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गई। बताया जा रहा है कि मूर्तियां 100 से 150 साल पुरानी है और धातुओं से निर्मित है।

राज परिवार के सदस्य अश्वनी प्रताप देव ने बताया कि राजमहल के मुख्य बिल्डिंग से लगा हुआ हमारा एक स्टोर रूम है। जहां 5 बड़े पेटियों में सभी पुराने समान रखे हुए थे। जिसमें 100 से 150 सौ साल पुरानी मूर्तियां पुराने बर्तन थे। सब चोरी हो गया है। जिसकी शिकायत हमने थाने में दी है ।

वहीं इस मामले में कांकेर थाना प्रभारी डीएस देहारी ने बताया कि राजमहल से चोरी की शिकायत मिली है जिसके बाद मौके पर जाकर मुआयना किया गया है। फिलहाल मामले में जांच जारी है।