हेमंत शर्मा, इंदौर। शहर में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को बम से उड़ाने की धमकी से जिला और पुलिस प्रशासन के होश उड़ गए। जूनी इंदौर थाना क्षेत्र में मिठाई की दुकान पर धमकी भरा पत्र मिला है। फिलहाल पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पत्र छोड़ने वाले की तलाश में जुटी गई है।
तहसील इंदौर के जूनी इंदौर थाना क्षेत्र स्थित मिठाई की दुकान पर अज्ञात व्यक्ति ने पत्र छोड़ दिया था जिसे मिठाई की दुकान संचालक ने पुलिस के हवाले किया। पत्र में इंदौर के खालसा कॉलेज में भारत जोड़ो यात्रा के तहत राहुल गांधी के रुकने पर बम से उड़ाने की धमकी दी गई है।
दरअसल पत्र किसने लिखा है कौन रखकर गया है इसकी अब तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है। 24 नवंबर को भारत जोड़ो यात्रा के तहत राहुल गांधी बुरहानपुर होते हुए इंदौर पहुंचेंगे। इंदौर के खालसा स्टेडियम में रात्रि विश्राम की व्यवस्था की गई है। जिसका कुछ दिन पहले पीसीसी चीफ कमलनाथ ने दौरा भी किया था। अब पूरे मामले में पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज और आरएलबीडी के कैमरे खंगालने में जुटी हुई है। पुलिस सूत्रों के हवाले से जूनी इंदौर पुलिस और क्राइम ब्रांच पत्र लिखने वाले का पता लगाने में जुटी हुई है।
पत्र में 1984 के सिख दंगे का हवाला देते हुए पूर्व सीएम कमलनाथ के खिलाफ भी अपशब्द का प्रयोग किया गया है। रजिस्ट्री लेटर के पीछे में भेजने वाले का नाम चेतन कश्यप विधायक बीजेपी रतलाम शहर लिखा हुआ है। वहीं पाने वाले के नाम में गुजरात स्वीट्स, बंगाली स्वीट्स सपना संगीता रोड, टावर चौराहा इंदौर लिखा हुआ है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक