सत्यपाल सिंह राजपूत, रायपुर। अवैध वसूली के आरोप और जिम्मेदारी के निर्वहन में लापरवाही बरतने पर रायपुर नगर पालिका निगम के तीन कर्मचारी निलंबित कर दिए गए हैं. तुहर सरकार तुहर द्वार शिविर में शिकायत के बाद कार्रवाई की गई.

महापौर एजाज और नगर निगम कमिशनर सौरभ कुमार ने बताया कि ज़िम्मेदारी निर्वाहन में लापरवाही बरतने और घरों से अवैध वसूली करने की शिकायत मिलने पर दो राजस्व उपनिरीक्षक एवं एक सहायक राजस्व निरीक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है. इनमें जोन क्रमांक पाँच राजस्व उप निरीक्षक रज्जू वाड़ी, जोन क्रमांक आठ राजस्व उप निरीक्षक दुर्गेश यादव और जोन क्रमांक चार सहायक राजस्व निरीक्षक नरेंद्र साहू शामिल हैं.

महापौर ने कहा कि तुहर सरकार तुहर द्वार जनता की समस्या समाधान के लिए शिविर लगाया जा रहा है, यहाँ यदि किसी अधिकारी के भी शिकायत होती है, तो उन पर भी कार्रवाई की जाएगी. फ़िलहाल, तीन कर्मचारियों की कार्रवाई हुई है, जिनकी शिकायत मिली थी.