रायपुर- कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के छत्तीसगढ़ आगमन का दिन किसानों के लिये बड़ी सौगात लेकर आया है. जनघोषणा पत्र में किये गये वायदे के मुताबिक भूपेश सरकार ने आज से किसानों को 2500 रुपये प्रति क्विंटल की दर से धान का भुगतान करना शुरु कर दिया है. आज बैंक खुलते ही प्रदेश के कई किसानों के खाते में धान के मूल्य की बकाया राशि आनी शुरु हो गई है.इससे पहले किसानों को धान पर 2050 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से राशि का भुगतान किया जा चुका था,लेकिन आज 450 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से किसानों की बकाया राशि का भुगतान किया जाने लगा है.
प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में किसानों के खाते में राशि आने की खबर आ रही है,जिससे किसानों के चेहरों पर खुशी दोगुनी हो गई है. किसानों ने सरकार के इस कदम की सराहना करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रति आभार व्यक्त किया है. भूपेश सरकार से जुड़े आला सूत्रों ने जानकारी दी है आज से सहकारी समितियों में धान बेचने वाले किसानों को सीधे 2500 रुपये प्रति क्विंटल की दर से भुगतान करने की प्रक्रिया भी सुनिश्चित कर दी गई है.मतलब आज से जो किसान धान बेचेगा,उसे पूरे 2500 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से भुगतान मिलने लगेगा.
निश्चित तौर पर आज का दिन प्रदेश के किसानों के लिये बड़ा दिन है,क्योंकि धान पर समर्थन मूल्य बढ़ाने की मांग और इस पर बहस पिछले कई सालों से होती रही है,लेकिन कांग्रेस की सरकार बनते ही सरकार ने दो घंटे के भीतर कर्ज माफी और धान का समर्थन मूल्य 2500 रुपये करने के अपने वादों को पूरा करते हुए पूरा कर दिया. 17 दिसंबर को शपथ लेने के तुरंत बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कैबिनेट की पहली बैठक में किसानों के हित से जुड़े इन दो प्रमुख वादों को पूरा कर दिया.