मुंबई। महाराष्ट्र में मचे सियासी घमासान के बीच राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने मुख्यमंत्री उद्वव ठाकरे को 30 जून को बहुमत (फ्लोर टेस्ट) साबित करने के लिए कहा है. वहीं असम के गुवाहाटी में डेटा डाले शिवसेना के बागी एकनाथ शिंदे गुट ने विश्वास मत के दौरान सदन में उपस्थित रहने की बात कही है.

बता दें कि महाराष्ट्र में सत्तारुढ़ महा विकास अघाड़ी की अगुवाई कर रही शिवसेना इन दिनों विधायकों के बगावत से जूझ रही है. विधायकों के एक बड़े धड़े के बागी एकनाथ शिंदे के साथ मिल जाने से उद्वव सरकार संकट में चुकी है. हफ्ते भर से चल रहे सियासी उठापटक के बीच मंगलवार को भाजपा नेता और पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फणनवीस ने राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात कर फ्लोर टेस्ट की मांग की थी.

भाजपा की मांग के बाद राज्यपाल कोश्यारी ने मुख्यमंत्री उद्वव ठाकरे के साथ विधानसभा के सचिव को विधानसभा में 30 जून को फ्लोर टेस्ट का आदेश दिया है. उधर दूसरी ओर असम के गुवाहाटी में डटे शिवसेना के बागी गुट के नेता एकनाथ शिंदे ने कामाख्या देवी के दर्शन करने के बाद पत्रकारों से चर्चा में कहा कि वे फ्लोर टेस्ट के लिए गुरुवार को मुंबई जाएंगे.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां करें क्लिक
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

महाराष्ट्र विधानसभा