उज्जैन। ज्योतिरादित्य सिंधिया को लेकर राहुल गांधी द्वारा दिये बयान पर सियासत गरमाई हुई है। बयान के बाद से राहुल गांधी लगातार भाजपा नेताओं के निशाने पर हैं। अब मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने राहुल गांधी को संघ की शाखाओं में जाने की सलाह दी हैं। उमा भारती महाशिवरात्रि के मौके पर गुरुवार को उज्जैन पहुंची थी। जहां उन्होंने भगवान महाकाल का दर्शनकर उनकी पूजा-अर्चना की।

दर्शन के बाद उमा भारती जब वापस लौट रही थी उस दौरान पत्रकारों ने उनसे हाल ही ज्योतिरादित्य सिंधिया को लेकर दिये गए राहुल गांधी के बयान को लेकर सवाल किया था। जिस पर उन्होंने कहा, हम उन्हें इतना ही कहेंगे कि वो कुछ दिनों के लिए संघ की शाखाओं में जाना शुरु करें।

आपको बता दें राहुल गांधी ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को लेकर कहा था कि अगर वे कांग्रेस में रहते तो मुख्यमंत्री बनते, भाजपा उन्हें कभी मुख्यमंत्री नहीं बनाएगी, उन्हें एक न एक दिन कांग्रेस में लौटना पड़ेगा।