रायपुर. बच्चा खरीदी मामले में लल्लूराम.कॉम के खुलासे के बाद पूरे प्रदेश में हड़कंप मचा हुआ है. लल्लूराम.कॉम ने पूरे मामले की विस्तृत पड़ताल के बाद इस बात का खुलासा किया था कि पुलिस की गिरफ्त में आई डाक्टर शानू मसीह ने शहर के एक नामी चिकित्सक डा. पूर्णेन्दु सक्सेना के रजिस्ट्रेशन नंबर 1030 का फर्जी ढंग से इस्तेमाल किया था.

इस मामले के खुलासे के बाद प्रदेश के लगभग सभी बड़े मीडिया समूह ने इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था. लल्लूराम.कॉम ने इस मामले में किए गए पड़ताल के बाद सामने आए तथ्यों को लेकर एमसीआई, हास्पीटल बोर्ड, सरकार के स्वास्थ्य महकमे के आला अधिकारियों और मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारियों से बातचीत की थी, जिसमें यह बात प्रमाणित हो गई कि प्रतिष्ठित डाक्टर पूर्णेन्दू सक्सेना के रजिस्ट्रेशन नंबर का गलत ढंग से इस्तेमाल किया जा रहा है. इस मामले में लल्लूराम.कॉम से बातचीत के दौरान एमसीआई के रजिस्ट्रार डा. श्रीकांत राजिमवाले ने रजिस्ट्रेशन नंबर का दुरूपयोग करने वाली आरोपी महिला के खिलाफ डाक्टर सक्सेना को एफआईआर दर्ज कराए जाने की सलाह दी थी.

पूरे मामले को लेकर डाक्टर पुर्णेन्दू सक्सेना ने एसएसपी अमरेश मिश्रा से मिलकर शिकायत दर्ज कराई है. डाक्टर सक्सेना ने अपनी शिकायत में कहा है कथित महिला डाक्टर शानू मसीह ने वास्तव में रजिस्ट्रेशन नंबर का दुरूपयोग किया है, तो यह आपराधिक कृत्य है. इस पर दंडात्मक कार्रवाई होनी चाहिए. साथ ही साथ डाक्टर सक्सेना ने मामले का खुलासा करने वाली वेबसाइट लल्लूराम डाट काम की शिकायत एसएसपी से करते हुए जांच की मांग की है.

निष्पक्ष, निर्भिक पत्रकारिता की पहचान है लल्लूराम डॉट काम

लल्लूराम.कॉम प्रदेश का सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट है. वेबसाइट की विश्वसनीयता ही इसकी लोकप्रियता का सबसे बड़ा पैमाना है. वेबसाइट में लगाई जाने वाली तमाम खबरों की प्रमाणिकता साबित होने के बाद ही किसी खबर का प्रकाशन किया जाता है. बच्चा बेचने की आरोपी कथित डाक्टर शानू मसीह की गिरफ्तारी के मामले में लल्लूराम.कॉम ने पड़ताल की थी. इस पड़ताल के दौरान ही इस बात का खुलासा हुआ था कि डा. शानू मसीह ने उस रजिस्ट्रेशन का इस्तेमाल किया था, जो छत्तीसगढ़ मेडिकल काउंसिल की वेबसाइट में डा. पूर्णेन्दू सक्सेना का बताया जा रहा है. प्रारंभिक पड़ताल में इस तथ्य के उजागर होने के बाद लल्लूराम.कॉम ने एमसीआई, हास्पीटल बोर्ड, राज्य सरकार के स्वास्थ्य महकमे के आला अधिकारियों से हुई बातचीत के आधार पर ही खबर का प्रकाशन किया था. डा. पूर्णेन्दू सक्सेना की ओर से एसएसपी को दी गई शिकायत में भी कथित महिला डाक्टर द्वारा रजिस्ट्रेशन नंबर के इस्तेमाल पर दुरूपयोग की संभावना जताई गई है. उन्होंने इसकी जांच की भी मांग की है.