रायपुर. भिलाई नगर निगम के लिए कांग्रेस ने देर रात अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. 70 वार्ड पार्षदों वाले नगर निगम में पिछले बार भी कांग्रेस ने कब्जा किया था. वर्तमान में यहां से महापौर देवेन्द यादव थे, जिन्हें पिछले विधानसभा चुनाव में टिकट दिया गया था और उन्होंने भाजपा के प्रेम प्रकाश पांडेय को हराया था.

नगरीय निकाय चुनाव में नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 3 दिसंबर है उससे पहले ही सभी दलों ने अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है. देर रात जारी हुई इस सूची में 70 उम्मीदवारों का एलान किया गया है.

बता दें प्रदेश के 10 जिलों के 15 नगरीय निकाय में चुनाव का एलान किया गया था. निकायों 20 दिसंबर को मतदान किया जाएगा और 23 दिसंबर को नतीजे घोषित किए जायेंगे.

भिलाई नगर निगम में पिछले चुनाव में कांग्रेस ने महापौर पद पर कब्जा जमाया था. कांग्रेस के 22 पार्षद चुनाव जीतकर आये थे. भाजपा ने 35 वार्डों में कब्जा किया था. वहीं 13 निर्दलीय भी चुनाव जीतने में कामयाब हुए थे.

बता दें कि इस बार भिलाई नगर निगम में महापौर की सीट अनारक्षित (सामान्य) है.

देखें सूची …