राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। अगर आपने अभी तक कोरोना का टीका नहीं लगवाया है और आगामी 29 और 30 मई को टीका लगवाने वाले हैं तो यह खबर आपके लिए ही है। प्रदेश में 29 और 30 अप्रैल को वैक्सीनेशन नहीं होगा। स्वास्थ्य विभाग ने वैक्सीनेशन का शेड्यूल स्थगित कर दिया है। inat
दरअसल प्रदेश में 1 मई से 18 प्लस वालों का वैक्सीनेशन शुरु होना है। वैक्सीनेशन की तैयारियों को लेकर फैसला लिया गया है। 29 और 30 मई को स्वास्थ्य विभाग की टीम 18 प्लस वालों के लिए शुरु हो रहे वैक्सीनेशन की तैयारियां करेगी।आपको बता दें वर्तमान में 45 प्लस वालों का कोरोना का टीकाकरण किया जा रहा है।