रायपुर। मुख्यमंत्री निवास में आज भूपेश कैबिनेट की अहम बैठक चल रही है. बैठक के लिए एक-एक कर सभी मंत्री सीएम हाउस के अंदर गए. मीडिया के कैमरे मंत्रियों को कैद कर रहे थे. लेकिन इसी बीच कुछ देर बाद एक और गाड़ी सीएम हाउस अंदर जाते दिखाई देती है. मीडिया के कैमरे उस गाड़ी की ओर मुड़ जाती है. रिपोर्ट गाड़ी की ओर बढ़ते हैं लेकिन गाड़ी नहीं रुकती. लेकिन इन सबके बीच यह साफ हो जाता है कि गाड़ी में कोई और नहीं बल्कि भाजपा के वरिष्ठ विधायक ननकी राम कंवर हैं.
अब सीएम हाउस के बाहर मौजूद मीडियाकर्मी यह चर्चा करने लग जाते हैं आखिर कैबिनेट के बीच ननकी राम कंवर का सीएम हाउस में दाखिल होने के मतलब क्या हैंँ? वहीं सियासी गलियारों में अब चर्चाओं का बाजार इसलिए गर्म हो गया है कि अभी तक व्यक्तिगत तौर पर कई बार भूपेश बघेल से ननकी राम कंवर मिल चुके हैं. ऐसे में आज होने वाली इस मुलाकात के मायने क्या है? ननकी राम और भूपेश के साथ कांग्रेस के बीच इस बढ़ती नजदीकियों के मायने क्या है?
फिलहाल मीडियाकर्मी कैबिनेट के बाद होने वाली ब्रीफिंग और ननकी राम के सीएम हाउस बाहर निकलने के बाद मिलने वाली प्रतिक्रिया का इंतजार कर रहे हैं.
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=QJe5jh1LZH8[/embedyt]