अरविंद मिश्रा, बलौदाबाजार।  5 सितंबर से शुरू हुई अटल विकास यात्रा की दूसरे दिन जब मुख्यमंत्री का काफिला बलौदा बाजार जिले में एंट्री कर रहा था. इसी दौरान अमेरा गांव के छात्र-छात्राएं स्कूल की सड़क बनाने, शिक्षकों की मांग सहित अन्य अनियमितताओं को लेकर मुख्य मार्ग पर बैठ गए. छात्रों की प्रदर्शन की सूचना मिलते ही मौके पर  एसडीएम तीर्थराज दल-बल के साथ पहुँचे. पहले एसडीएम ने छात्रों को डांटते हुए सड़क से उठने के लिए कहा. लेकिन विद्यार्थी अपनी मांग को लेकर नारेबाजी करते रहे. फिर क्या एसडीएम अग्रवाल आग-बबूला हो गए. एसडीएम ने लाठी बरसाने के आदेश दे दिए.  यहीं नहीं एसडीएम खुद लाठी लेकर पीटते छात्राओं को पीटने लगे. एसडीएम की पिटाई में कई विद्यार्थी घायल हो गए हैं. तीर्थराज अग्रवाल का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है.
अधिकारियों की ऐसी हरकतों से जाहिर तौर पर कह सकते की सरकार की छवि पर असर पड़ती है. फिलहाल तीर्थराज अग्रवाल को निलंबित करने की मांग हो रही है.
देखिए वीडियो
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=e3RVrEIE9gY[/embedyt]