रायपुर. लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान करीब आते-आते नेताओं के बयान भी अपनी मर्यादा लांघते नजर आ रहे हैं. इस कड़ी में गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी के बाद अब उनकी सरकार के एक मंत्री का नाम भी जुड़ गया है. गुजरात सरकार में आदिवासी विकास मंत्री गणपत भाई वसावा ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को शिवभक्ति साबित करने के लिए आधा किलो जहर पीने की चुनौती पिछले दिनों दी थी, इसके बाद उन्होंने अब एक नया विवादित बयान दिया है. गुजराती में दिए इस बयान में उन्होंने राहुल गांधी को कुत्ते का पिल्ला बताया है. इस वीडियो में वो ये कहते भी सुने जा सकते है कि उन्हें पाकिस्तान भी 1 रोटी डाल दे तो भी चलेगा और चीन भी 1 रोटी डाल दे तो भी चलेगा.

 

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=PkyC7KRDnQo[/embedyt]

 

हालांकि अभी ये स्पष्ट नहीं हो सका है कि ये बयान उन्होंने गुजरात के किस सभा में दिया. लेकिन उनका ये बयान सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है, जिसकी चारो ओर खुब आलोचना की जा रही है.

बीजेपी के इस नेता ने दिया बयान

बता दे कि पिछले दिनों गणपत भाई वसावा ने सूरत जिले के बारडोली में आयोजित विजय संकल्प सम्मेलन में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मंच से कहा कि राहुल गांधी के समर्थक राहुल गांधी को भगवान शिव का साक्षात अवतार कहते हैं, शिवजी तो लोगों के दुख-दर्द दूर करने के लिए जहर पीते थे. आप भी राहुल गांधी को आधा किलो जहर पिला दो. सामने चुनाव हैं, अगर वो बच जाते हैं तो मैं समझ लूंगा कि वह भगवान शिव के अवतार हैं. गुजरात कांग्रेस के प्रवक्ता मनीष दोषी ने मंत्री के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हमारे नेता राहुल गांधी के लिए ऐसा बयान दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कहा कि ऐसे बयान बीजेपी नेताओं का असल चरित्र बताते हैं और यह लोग लोकसभा चुनाव में होने वाली हार की निराशा में ऐसी गलत बयानी कर रहे हैं.