अजय शर्मा, भोपाल। गणतंत्र दिवस पर्व के पहले पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिला एवं पुलिस प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है। इसी कड़ी में राजा भोज एयरपोर्ट में आज से विजिटर एंट्री बंद कर दी गई है। अब आमजन एयरपोर्ट टर्मिनल के अंदर नहीं जा सकेंगे। सुरक्षा के मद्देनजर एयरपोर्ट पर विजिटर्स एंट्री बंद की गई है। 26 जनवरी की सुरक्षा व्यवस्था के तहत की विजिटर्स एंट्री बंद गई है।

Read More : विरोध: BJP प्रदेश अध्यक्ष के संसदीय क्षेत्र में लगे वापस जाओ और मुर्दाबाद के नारे, इधर कांग्रेस के घर चलो अभियान पर PWD मंत्री का तंज, कहा-अब बचा क्या है कांग्रेस में

बता दें कि हर साल 26 जनवरी और 15 अगस्त को 10 दिन के लिए विजिटर्स एंट्री बंद कर दी जाती है। 20 जनवरी से 30 जनवरी तक नहीं जा पाएंगे परिवार के लोगों को लेने परिजन टर्मिनल के भीतर। परिजनों को अभी 10 दिनों तक एयरपोर्ट टर्मिनल के बाहर से ही यात्रियों का इंतजार करना पड़ेगा।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus