वेंकटेश द्विवेदी, सतना। मध्यप्रदेश के सतना जिले में आगजनी की घटना में तीन लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है। मृतकों में एक महिला और दो मासूम बच्चे शामिल है। घटना की जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को जांच में लिया है।

जानकारी के अनुसार शॉर्ट सर्किट से घर में आग भडकी और महिला और दो बच्चों की जलकर दर्दनाक मौत हो गई।
घर में रखे रेगजीन और फोम में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है। इस आगजनी से संध्या कुशवाहा और उसके 8 व 3 वर्षीय बच्चों प्रियांशी और तनिष्क की जलने से दर्दनाक मौत हो गई है।

Read More: सियासतः BJP का 3 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर कल से, कांग्रेस निकालेगी एमपी जोड़ो यात्रा, प्लान तैयार

घटना देर रात की बताई जाती है। घटना के बाद सभी को सरदार वल्लभ भाई पटेल जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। गुस्साए परिजनों ने अस्पताल में तोड़फोड़ की और चिकित्सकों पर समय पर इलाज नहीं करने का आरोप लगाया है। घटना कोलगवां थाना क्षेत्र की है। टीआई देवेंद्र प्रताप सिंह पुलिस बल के साथ पहुंचे और जांच में जुट गए हैं।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus