अरविंद मिश्रा, बलौदाबाजार। पलारी थाने के कोसमन्दा – सोनारदेवरी मार्ग पर हुए सड़क हादसे में आज फिर एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई. हाइवा की चपेट में आने से हुई मौत से आक्रोशित परिजन महिला का शव सड़क पर रखकर प्रदर्शन करते हुए हाइवा चालक पर कार्रवाई के साथ उचित मुआवजे की मांग कर रहे हैं.
जानकारी के अनुसार, महिला मायके में आयोजित पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होकर लौट रही थी, रास्ते में हाइवा चालक ने चपेट में ले लिया, जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई. मौत से आक्रोशित परिजन महिला का शव सड़क पर रखकर प्रदर्शन कर रहे हैं. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पलारी पुलिस परिजनों को समझाइश दे रही है.
बता दें कि एक सप्ताह पूर्व भी एक स्कूटी सवार महिला शिक्षक की इसी रास्ते पर मौत हुई थी. सड़क निर्माण के दौरान मुरूम डालने से लगाता हो रहे हादसे से लोगों मे आक्रोश बढ़ रहा है.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें