आशीष तिवारी, रायपुर. पुलिस आम लोगों का भरोसा जितने के लिए काम करे. पुलिस पर लोगों का विश्वास बढ़े. यदि मेरे काफिले की गाड़ियां भी रूल्स का वायलेशन करती हैं तो उसका भी चालान कटना चाहिए. मैंने वीआईपी कल्चर खत्म करने के निर्देश दिये है. मैंने कहा है बेवजह शो बाजी ना की जाए. यह बात गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने पुलिस के आला अधिकारियों के साथ हुई बैठक के बाद चर्चा में कही.

गृहमंत्री ने कहा कि मैंने यह भी कहा है कि मेरे काफिले में यदि अतिरिक्त गाड़ियां चल रही हैं, जिसकी जरूरत नहीं है उसे भी हटाया जाए. यदि कोई जरूरी मीटिंग हो या फिर कुछ ऐसी अन्य विशेष परिस्थियां हो तो ही सिग्नल पर गाड़ियों को पास कराया जाए. इसके पहले ताम्रध्वज साहू ने बुधवार को पुलिस के आलाधिकारियों की अहम बैठक की शुरुआत अपने अंदाज में की. उन्होंने कहा कि मैं यहां भाषण देने नहीं आपकी समस्या सुनने आया हूँ. गृहमंत्री पुलिस महानिदेशक डीएम अवस्थी के साथ प्रदेश भर के जिला पुलिस अधिक्षीकों के साथ बैठक ली. बैठक में गृहमंत्री ने पुलिस वालों की लंबित मांगों पर चर्चा के साथ उनकी समस्याओं पर बातचीत की. बैठक में कानून व्यवस्था, नक्सल ऑपरेशन सहित कई मुद्दों की समीक्षा भी चल रही है.

बैठक के दौरान ताम्रध्वज साहू ने पुलिस अधिकारियों से कहा कि आप सबके पास काम करने का लंबा अनुभव है. आपके पास समस्याओं की पूरी जानकारी भी है और आप सब समस्याओं का बेहतर हल भी जानते हैं. सरकार की कोशिश भी यही है कि आपके अनुभवों का लाभ लेकर एक बेहतर पुलिसिंग छत्तीसगढ़ में दिखे. एक बेहतर कार्ययोजना आप लोगों की ओर से बनाई जाए. अगर पुलिसिंग में बदलाव की जरूरत है तो वह भी किया जाएगा. जिन चुनौतियों से जुझ रहे हैं उन्हें तत्काल दूर किया जाएगा. पुलिस के प्रति समाज में सम्मान हो यही हमारा ध्येय होना चाहिए.