रायपुर। छत्तीसगढ़ के 7 लोकसभा सीटों पर सुबह से 7 बजे से मतदान जारी है. लेकिन चुनाव आयोग की तैयारी को मतदान शुरू होने के साथ शुरुआती झटका भी लग गया है. कई मतदान केन्द्रों से ईवीएम खराब होने की खबरें आ रही है. लिहाजा मतदान इन जगहों पर शुरू हो नहीं सका है. मतदान रुका हुआ है.
राजधानी रायपुर के सरस्वती उच्चतर माध्यमिक शाला के एक बूथ में गड़बड़ी की खबर आई है. यहां 61 नम्बर बूथ की मशीन खराब हो गई जिससे मतदान रुक गया है. इसी तरह से आदर्श मतदान केंद्र कोटा में अब तक बूथ क्रमांक 25 और 28 में वोटिंग शुरू हुई नहीं हो पाई है. इसके अलावा सेंट पाल स्कूल में 26 नंबर बूथ, विवेकानंद नगर में 38 नंबर बूथ और संत कंवर राम कन्या शाला में 19 बूथ में ईवीएम खराब होने की वजह से मतदान रुका हुआ है. वहीं तिल्दा-नेवरा में बूथ नंबर 186 का ईवीएम में खराब होने से अब तक वहां मतदान शुरू नहीं हो सका है.
इसी तरह सूरजपुर जिले से भी ईवीएम में खराबी की खबर है. यहां पोलिंग बूथ 44 में ईव्हीएम खराब हो गया है जिससे मतदान शुरु नहीं हो सका है.
वहीं बिलासपुर जिले के गौरेला में ईवीएम खराब होने की सूचना है. जहां बूथ क्रमांक 73 और 68 में अभी तक मतदान शुरू नही शुरू हो पाया है.
इसी तरह बेमेतरा जिले के नवागढ़ में मतदान केन्द्र 151 में ईवीएम और 154 में वीवीपैट खराब होने मतदान प्रभावित होने की खबर है.