कोरबा। छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में हर रोज तबादले हो रहे हैं. आ ही राजनांदगांव एसपी डी श्रवण ने कई टीआई और सब इंस्पेक्टर का तबादला किया है. वहीं अब कोरबा एसपी भोजराज पटेल ने पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल किया है. कई निरीक्षक, उप निरीक्षक, हवलदार और सिपाही यहां से वहां किए गए हैं.
देखिए आदेश की कॉपी-