रायपुर- छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विस कार्पोरेशन के एम डी भुवनेश यादव ने दवा सप्लाई करने वाली कंपनियों के लापरवाह रवैये को गंभीरता से लेते हुए इनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है.इसके तहत दवा सप्लाई करने वाली एक कंपनी को 3 साल के लिये ब्लैक लिस्टेड किया गया है और एक अन्य कंपनी को नोटिस जारी किया गया है.
सीजीएमएससी से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि मेसर्स क्वालिटी फार्मा,अमृतसर पंजाब को तीन साल के लिये ब्लैकलिस्टेड कर दिया गया है. इस कंपनी ने मल्टीविटामिन NFI फार्मूला टेबलेट के 23 बैचों की जो आपूर्ति की थी, वह निर्धारित मानकों के अनुरुप नहीं थी. इसे गंभीरता से लेते हुए कार्पोरेशन ने कंपनी को तीन साल के लिये ब्लैकलिस्टेड करने का फैसला लिया है.
इसी प्रकार मेसर्स बोकेम हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड उज्जैन को औषधी पैरासिटामांल टेबलेट,डिक्लोफेनेक टेबलेट, ओआरएस पावडर एवं रेनीटीडीन टेबलेट के अमानक आपूर्ति के लिये नोटिस जारी कर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गई है.
कार्पोरेशन की इस कार्रवाई से छत्तीसगढ़ में लंबे समय से दवा आपूर्ति करने वाली कंपनियों में खलबली मच गई है. कार्पोरेशन के अधिकारी ने बताया कि आने वाले दिनों में घटिया दवाई सप्लाई के कुछ और मामलों में भी कार्रवाई की जा सकती है.