सत्यपाल सिंह राजपूत,रायपुर। दंतेवाड़ा जिले में नक्सली हमले में विधायक भीमा मंडावी और उनके पीएसओ सहित 5 जवानों के शहीद होने की खबर लगते ही प्रदेश में शोक का माहौल है. जानकारी लगते ही सीएम भूपेश बघेल ने अपनी सभी चुनावी सभाओं को रद्द कर दिया है.
जिस दौरान ये घटना हुई थी उस दौरान सीएम बिलासपुर में थे, जानकारी लगने के बाद उन्होंने सभा को रद्द कर दिया और राजधानी रायपुर लौट आए. बताया जा रहा है कि सीएम भूपेश बघेल ने मुख्य सचिव सुनील कुजूर सहित सुरक्षा से जुड़े तमाम आला अधिकारियों की आपातकालीन बैठक बुलाई. बैठक में डीजीपी डीएम अवस्थी, नक्सल डीजी गिरधारी नायक और डीजी इंटेलीजेंस संजय पिल्ले बैठक में शामिल हुए.