रायपुर। निलंबित आईपीएस रजनेश सिंह को डीजीपी डीएम अवस्थी ने नोटिस भेजकर 7 दिनों के भीतर स्पष्टीकरण देने को कहा है. मामला पुलिस मुख्यालय में ज्वाइनिंग देने के तुरंत बाद रजनेश सिंह के लापता होने की है . 26 मार्च को निलंबन के डेढ़ महीने बाद रजनेश सिंह पुलिस मुख्यालय पहुँचे थे. लेकिन अपनी ज्वाइनिंग देने के कुछ देर बाद ही वे पुलिस मुख्यालय से चले गए. फिर न तो 27 मार्च को आए और न ही 28 मार्च को हेड क्वॉटर पहुँचे. इससे नाराज डीजीपी अवस्थी ने इसे पुलिस सेवा आरचरण नियम के खिलाफ बताते हुए अनुशासनहीनता बरतने पर रजनेश सिंह को नोटिस भेज कर 7 दिनों के भीतर स्पष्टीकरण देने को कहा है.