विधि अग्निहोत्री, रायपुर। पाकिस्तान में इमरान खान की पार्टी की सरकार बन सकती है. चुनाव से पहले और मतदान के बाद के सर्वें यही बता रहे हैं. 342 सीटें पर हो रहे चुनाव में इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) को भारी जन-समर्थन मिलना बताया जा रहा है.
कौन-कौन है रेस में-
इस बार पाकिस्तान में चुनावी घमासान नवाज शरीफ की पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) और इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के बीच है. वहीं बिलावल भुट्टो जरदारी की अगुवाई वाली द पाकिस्तान पिपुल्स पार्टी (PPP) भी रेस में है. आपको बता दें कि पाकिस्तान में कुल 110 राजनीतिक पार्टियां हैं. जिसमें से 30 सक्रिय हैं और अधिकतर चुनाव में अपना भाग्य आजमा रही हैं.
पहली बार बड़ी संख्या में महिला उम्मीदवार चुनावी रेस में-
पाकिस्तान के इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है कि इतनी बड़ी तादात में महिला उम्मीदवार चुनाव में कूदीं हैं. इस बार चुनावी मैदान में 171 महिला उम्मीदवार हैं जिनमें 70 महिलाएं निर्दलीय चुनाव लड़ रही हैं.
जीत के आसार किसके-
पाकिस्तानी चैनल डॉन न्यूज़ के सर्वे के मुताबिक, इमरान खान की पार्टी तहरीक-ए-इंसाफ को इस बार पाकिस्तान की जनता का एक बड़ा समर्थन मिल रहा है. खासतौर पर युवाओं की पहली पसंद इमरान खान बन गए हैं. इसके अलावा कुछ आतंकवादी संगठनों ने भी तहरीके इंसाफ को अपना समर्थन देने की बात कही है.
कैसा है तहरीक-ए-इंसाफ का घोषणा पत्र-
इमरान ख़ान की पार्टी तहरीक़-ए-इंसाफ़ ने सोमवार को रोड टू नया पाकिस्तान नाम से चुनावी घोषणापत्र जारी किया, जिसमें भारत के साथ बेहतर रिश्ते का वादा किया गया है. घोषणापत्र में भारत के साथ शांति सुनिश्चित करने के लिए नीतियां बनाने की बात कही गई है. साथ ही कश्मीर मुद्दे को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों के तहत सुलझाने की भी बात कही गई है.