रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का स्वागत नहीं कर पाने के लिए खेद जताया है. हालांकि इसके साथ-साथ उन्होंने पीएम मोदी पर उन्होंने किसानों के मसले को लेकर तंज भी कसा है. भूपेश बघेल पीएम मोदी को ट्वीट करते हुए लिखा है-
छत्तीसगढ़ की धरती पर प्रधानमंत्री जी का स्वागत है. मुझे खेद है कि आज बजट पेश करने के कारण मैं उनके स्वागत के लिए नहीं जा पाऊंगा. अगर जाता तो उन्हें स्वयं यहां के किसानों से मिलवाता. उम्मीद करता हूं कि वो छत्तीसगढ़ के किसानों से भी मिलेंगे और फर्क खुद महसूस कर पाएंगे.
इसे कहते हैं एक तीर से दो निशाना साधना. भूपेश बघेल ने पीएम का स्वागत नहीं कर पाने का खेद भी जता दिया और देश में किसानों की स्थिति मोदी सरकार में है क्या ये भी बता दिया. इस संदेश में मुख्यमंत्री ने यह बता दिया कि भले ही आपने 25 सौ रुपये समर्थन मूल्य या चावल का कोटा न बढ़ाया हो लेकिन फिर छत्तीसगढ़ के किसानों की स्थिति को कांग्रेस सरकार ने किस तरह से बदलने का काम किया है इससे आप महसूस कर सकते हैं. आपको बता दे कि पीएम मोदी आज छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं. रायपुर एयरपोर्ट में कुछ देर रुकने के बाद वे रायगढ़ जाएंगे. रायगढ़ में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे. लेकिन बजट पेश करने के चलते भूपेश बघेल ने एयरपोर्ट पर पीएम मोदी का स्वागत नहीं कर पाएंगे.