रायपुर। नान घोटाले में मामले में फरार निलंबित आईपीएस मुकेश गुप्ता और तत्कालीन रमन सरकार में सुपर सीएम के नाम से चर्चित अफसर रहे अमन सिंह की एक तस्वीर सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रही है. इस तस्वीर में दावा किया जा रहा है कि ये दिल्ली स्थित खान मार्केट इलाके की है. लेकिन इस तस्वीर में मुकेश गुप्ता और अमन सिंह के साथ दो अन्य लोग भी दिख रहे हैं. इस अन्य दो में शख्स को अपूर्व कुमार बताया जा रहा है. लेकिन चौथा शख्स कौन इसकी पहचान नहीं हो सकी है.
लेकिन इस तस्वीर के सामने के आने के बाद छत्तीसगढ़ में चर्चा जमकर है. क्योंकि मुकेश गुप्ता के खिलाफ जहां ईओडब्ल्यू में मामला दर्ज हो चुका है और सरकार ने उन्हें निलंबित कर दिया है. वहीं अमन सिंह के खिलाफ भी सरकार ने एसआईटी गठित कर दी है. मतलब दोनों के खिलाफ सरकारी जांच जारी है. वहीं मुकेश गुप्ता को तीन बार ईओडब्ल्यू की ओर से नोटिस भी जारी हो चुका है. लेकिन मुकेश गुप्ता अब तक जवाब देने के लिए उपस्थित नहीं हुए हैं.
इन स्थितियों के बीच वायरल फोटो को लेकर जमकर चर्चा है. चर्चा इस बात को लेकर है कि क्या मुकेश गुप्ता और अमन सिंह दिल्ली में सरकारी जांच से बचन को लेकर कोई रणनीति बना रहे हैं ? क्या रायपुर से फरार मुकेश गुप्ता इस वक्त दिल्ली में हैं और अमन सिंह के संपर्क में हैं? साथ ही लोग यह भी जानने में लगे हैं आखिर अन्य वे दो कौन हैं जिनके साथ गुप्ता और सिंह की चर्चा चल रही है? क्या ये दोनों छत्तीसगढ़ के हैं या फिर दिल्ली या कहीं और के?
हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि ये तस्वीर कब की है हाल-फिलहाल की या फिर पहले की? फिलहाल तस्वीर के सामने आने के बाद ईओडब्ल्यू के अधिकारियों ने भी इसकी पड़ताल शुरू कर दी है.