रायपुर। स्कूल शिक्षामंत्री प्रेम साय की पत्नी डॉ. रमा सिंह की नई पदस्थापना सरकार ने रद्द कर दी है. दरअसल प्रेम साय अपनी पत्नी को विशेष सहायक बनाने जा रहे थे. इसके लिए समान्य प्रशासन विभाग की ओर से नई पदस्थापना का आदेश 15 फरवरी को जारी हुआ था. इसमें मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय रायपुर पदस्त शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. रमा सिंह को विशेष सहायक स्कूल शिक्षा मंत्री बनाने का आदेश जारी हुआ था. लेकिन दो दिन बाद जब यह आदेश मीडिया के सामने आया. इसके बाद ये चर्चा जोरो पर थी की मंत्री की पत्नी पर सरकार की मेहरबानी की जा रही है. इधर विपक्ष इसे मुद्दा बनाने की तैयारी में था इसी बीच राज्य सरकार की ओर देर शाम डॉ. रमा सिंह की पदस्थाना को रद्द कर दिया गया.
राज्य सरकार की ओर से जारी आदेश के मुताबिक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय, रायपुर में पदस्थ शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर (श्रीमती) रमा सिंह की सेवाएं स्कूल शिक्षा, आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास मंत्री के विशेष सहायक पद पर किए गए पदस्थापना आदेश को तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया गया है.